अयोध्या: गर्भपात के बाद अब इस अस्पताल में भर्ती कराई गई गैंगरेप पीड़िता, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या,अमृत विचार। अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता केजीएमयू में गर्भपात के बाद शुक्रवार रात वापस जिला महिला अस्पताल आ गई है। पीड़िता को प्राइवेट वार्ड के उसी कक्ष में रखा गया है। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता की सुरक्षा के मद्देनजर दो शिफ्ट में महिला अस्पताल में दो-दो पुरुष और महिला उपनिरीक्षकों के साथ चार-चार आरक्षियों की तैनाती की गई है।

बता दें कि पीड़िता को बीते सोमवार को लखनऊ केजीएमयू के क्वीनमेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां परिजनों की सहमति के बाद उसका गर्भपात कराया गया था। पीड़िता 3 हफ्ते की प्रेग्नेंट बताई जा रही है। डॉक्टरों ने कहा था कि पीड़िता का शरीर डिलीवरी के लायक नहीं है। इसके बाद परिजनों की सहमति के बाद गर्भपात कराया गया है। इसके साथ ही डीएनए जांच के लिए सैंपल भी लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-मनीष सिसोदिया ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को अर्पित की श्रद्धांजलि, हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना

संबंधित समाचार