Kanpur: ऑटो में सवारियां बैठा कर करते थे लूटपाट, तीन शातिर गिरफ्तार...दो साथी लुटेरे सवारी बनाकर बैठाते थे
कानपुर देहात निवासी ज्वैलर्स के पार किए थे 60 हजार रुपये
कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर पुलिस ने ऑटो में सवारियां बैठा कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा किया। पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया, जबकि एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 हजार नकदी व घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है।
एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि कानपुर देहात रूरा गहलो निवासी ज्वैलर्स अनुज कुमार बीते शुक्रवार को शहर आए थे। अनुज को ऑटो चालक ने आगे बिठाया, जबकि उसके दो साथी पीछे सवारी बनकर बैठे थे। इस दौरान शातिरों ने अनुज की जेब से 60 हजार रुपये पार कर दिए। अनुज ने स्वरूप नगर थाने में शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
आटो नंबर के आधार पर पुलिस ने लालबंगला, चंद्र नगर निवासी ऑटो चालक वसीम अली को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके साथी लाल बंगला,काजीखेड़ा निवासी अब्बू बाल्मीकी व चकेरी नवीगंज विकल्प बाल्मीकी को गिरफ्तार किया। एडीसीपी ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों का चौथा साथी लाल बंगला निवासी शाहरूख मौके से भाग निकला। शाहरूख की तलाश में दो टीमे लगाई गई हैं।
जांच में सामने आया कि पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर लुटेरे हैं। तीनों के खिलाफ पहले भी दो-दो मुकदमें दर्ज हैं। एडीसीपी ने बताया कि शातिर वसीम ने किराए पर आटो लेकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में चलाता था। ऑटो में उसके साथी विकल्प, अब्बू व शाहरूख सवारी बनकर बैठते थे। आरोपी सवारी को ऑटो खराब होने का बहाना बता कर उसे आगे बिठा लेते थे, इसके बाद नकदी पार कर देते थे। इसके साथ ही आरोपी देर रात ऑटो में बैठने वाली सवारियों संग लूटपाट की घटनाओं को भी अंजाम देते थे।
