महिला करती अश्लील कॉल...पुलिस की DP लगाकर अधिकारी बनकर करते ब्लैकमेल और ऐंठ लेते रुपये, कानपुर पुलिस ने महिला समेत नौ को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

ऑनलाइन ठगी करने वालों नौ सदस्यों को कल्याणपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थाना पुलिस टीम, साइबर टीम और सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान ऑनलाइन ठगी करने वाले नौ ठगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक शातिर महिला भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिल, तीन एटीएम व 2840 रुपये नगद बरामद हुए है। 

कानपुर नगर के आसपास व कल्याणपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत साइबर ठगी की काफी शिकायतें आ रही थी। साइबर ठग लोगों से मोबाइल फोन के माध्यम से महिलाओं के अश्लील वीडियो भेज कर डरा धमकाकर ठगी करते थे। 

पीड़ितों के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज कर उनसे पैसों की मांग करते थे। ठगी करने वाले सारे लोग अपनी डीपी में पुलिस अधिकारी की फोटो लगाते थे। इससे लोग उनके उनके झांसे में आकर रुपये भेज देते थे। कल्याणपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपियों को पनकी कल्याणपुर पर अर्मापुर बाउंड्री के पास से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, साइबर सेल ने ठगी में इस्तेमाल बैंक खातों में 34 हजार रुपये फ्रीज कराए। ठग रुपये डलवाने के लिए फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल भी करते थे।

गैंग में शामिल महिला करती थी अश्लील वीडियो कॉल

साइबर ठगी के आरोप में पकड़े गए नौ लोगों में एक शातिर महिला भी शामिल है, महिला हनीट्रैप में फंसाकर  अश्लील इशारे कर कॉल रिकार्ड कर लेती थी। गैंग में शामिल लोग साथियों के माध्यम से वीडिओ रिकॉर्डिंग के आधार पर क्राइम ब्रांच व सीबीआई अधिकारी बताते हुए पीड़ितों को डरा धमका कर जेल भेजने की धमकी देते थे। पीड़ित उनके झांसे में आकर उनको रुपये ट्रांसफर कर देते थे, जिसको वह आपस में बांट लेते थे।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

1- गजेन्द्र उर्फ दशरथ निवासी गनेशनपुर थाना सचेंडी कानपुर नगर
2- अनुज सिंह निवासी गनेशनपुर थाना सचेंडी कानपुर नगर
3- राहुल सिंह निवासी मीरपुर थाना धरियावां जिला फतेहपुर
4- दीपक कुमार निवासी भगवानपुर थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर
5- रिंकू निवासी भगवानपुर थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर
6- इन्द्रजीत निवासी भगवानपुर थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर
7- चन्दन निवासी प्रेमनगर थाना मलवा जनपद फतेहपुर
8- पंकज निवासी बंदीपुरवा नयापुरवा थाना सचेंडी कानपुर नगर
9- संध्या पत्नी इन्द्रजीत थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर

ये भी पढ़ें- कानपुर समेत आसपास के जिलों में सुबह से हो रही रुक-रुककर बारिश...मौसम हुआ सुहाना, कई जगहों पर लगा जाम, जानें- मौसम का हाल

संबंधित समाचार