बहराइच: गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, पिता और भाई ने लगाया हत्या का आरोप

दो दिन पूर्व दिल्ली से आया था युवक, शनिवार शाम को घर से हुआ लापता

बहराइच: गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, पिता और भाई ने लगाया हत्या का आरोप

भगवानपुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामणि गांव निवासी एक युवक का शव गन्ने के खेत में रविवार सुबह मिला है। सीओ और थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। वहीं मृतक के पिता और भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। 

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामणि गांव निवासी चुनमुन शर्मा (19) पुत्र भूलन शर्मा शनिवार शाम पांच बजे घर से बाजार के लिए गया, लेकिन वह घर नहीं आया। परिवार के लोग युवक की तलाश कर रहे थे। रविवार सुबह कुछ लोग खेत की रखवाली के लिए गए तो गन्ने के खेत में युवक का शव पड़ा देखा। 

इस पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिवार के लोग भी जानकारी होने पर मौके पर रोते बिलखते पहुंचे। युवक के गले पर चोट और दबाव के निशान हैं। साथ ही आंख पर भी चोट लगा हुआ है। पिता और भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही थाने में तहरीर दी है। 

cats

थानाध्यक्ष आरके वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों की जानकारी होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना की सूचना मिलने पर सीओ रूपेंद्र गौड़ ने मौके पर पहुंचकर जांच की। लोगों के बयान दर्ज किए।

दिल्ली में काम करता था मृतक 

पिता भूलन शर्मा ने बताया कि घर की हालत ठीक न होने चलते बेटा दिल्ली में काम करता था। शुक्रवार को ही वह दिल्ली से आया था। उसकी अभी शादी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से बीमार थे

ताजा समाचार

Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...
बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा