हरदोई: बाइक न दिए जाने से खफा हुए किशोर ने की आत्महत्या, मचा कोहराम
बाइक से कांवड़ यात्रा में जाने की कर रहा था जिद
हरदोई, अमृत विचार। गांव से जा रही कांवड़ यात्रा में बाइक से जाने की जिद कर रहा किशोर पिता के मना करने से इतना खफा हो गया कि उसने घर के अंदर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
बताया गया है कि टड़ियावां थाने के पड़ती निवासी प्रवेश कुमार शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र सत्य ओम् उर्फ छोटू ने शनिवार की देर शाम को अपने घर के अंदर पंखे के कुंडे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सत्य ओम् उर्फ छोटू दिल्ली में रह कर मजदूरी करता था। दो महीनें पहले गांव आया हुआ था, उससे छोटा एक भाई और उसकी दो बहनें है। इस बारें में बताया गया है कि शनिवार को गांव से कांवड़ यात्रा निकल रही थी, सारे कांवड़िए बाइक से राजघाट जा रहे थे।
सत्य ओम् उर्फ छोटू भी बाइक से जाने की ज़िद कर रहा था, लेकिन उसी बीच बारिश होने लगी। पिता प्रवेश कुमार शर्मा ने सत्य ओम् उर्फ छोटू को बाइक देने से मना कर दिया। बस इसी बात से वह इतना खफा हो गया कि उसने फांसी लगा ली। एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्ज़े में लेते हुए सारे मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- हरदोई अधिवक्ता हत्याकांड: पुलिस से मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया एक और शूटर, पैर में लगी गोली