केजीएमयू: ट्रामा में मरीजों को मिलेगा 24 घंटे निशुल्क इलाज, लेकिन इस काम का देना होगा पैसा

केजीएमयू: ट्रामा में मरीजों को मिलेगा 24 घंटे निशुल्क इलाज, लेकिन इस काम का देना होगा पैसा

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) स्थित ट्रामा सेंटर में 24 घंटे निशुल्क इलाज की सुविधा रविवार से शुरू हो गई है, लेकिन निशुल्क इलाज की सुविधा शुरूआती 24 घंटे तक ही रहेगी। उसके बाद मरीज को इलाज के पैसे चुकाने पड़ेंगे।

इलाज के दौरान मरीजों को दवायें निशुल्क मिलेंगी, लेकिन इस दौरान होने वाली जांचों के लिए मरीजों को पैसा देना पड़ेगा यानी की जांच निशुल्क नहीं होगी। 

दरअसल, केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में पूरे प्रदेश से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। खास बात यह है कि यहां पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों में ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। ऐसे में निशुल्क इलाज की सुविधा से काफी राहत मिलने की उम्मीद है। इतना ही नहीं सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को निशुल्क इलाज की सुविधा से फोरन इलाज मिलने का रास्ता भी साफ होगा।

केजीएमयू स्थित ट्रामा सेंटर इंचार्ज डॉ. संदीप तिवारी ने बताया है कि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मरीज हों या फिर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित, सभी को इलाज मुहैया कराया जाता है। शुरूआत के 24 घंटे इलाज निशुल्क होने से मरीजों और उनके परिजनों को काफी राहत मिलेगी। 

ये भी पढ़ें- Sawan 2024: तीन बार बदलता है शिवलिंग का रंग, क्या आप जानते हैं जंगलेश्वर मंदिर का रहस्य

ताजा समाचार

Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना
कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज
रुपए से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट के आरोप में जेल भेजा गया जांच के बाद हुआ रिहा
अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग