बरेली: बड़ा एक्शन...143 स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

डीबीटी योजना में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

बरेली: बड़ा एक्शन...143 स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

बरेली, अमृत विचार: डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) योजना के तहत विभागीय कामों में लापरवाही बरते पर बिथरी चैनपुर के 143 परिषदीय स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाध्यापकों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वेतन रोकने का आदेश दिया है। सभी को सोमवार तक अधूरे काम पूरे करने की चेतावनी दी गई है।

शासन की महत्वाकांक्षी योजना डीबीटी के तहत स्कूल में पंजीकृत बच्चों के जन्मतिथि आदि ब्योरा पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। इसके लिए कई बार शिक्षकों को पत्र जारी कर जरूरी निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी इस कार्य में लापरवाही बरती गई है। इसी ब्योरे के आधार पर बच्चों को यूनिफार्म, जूता मोजा आदि सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि डीबीटी के काम में प्रधानाध्यापकों की लापरवाही ठीक नहीं है। समय पर काम पूरा न होने पर शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।