अजब-गजब : मृत शख्स को जिंदा देख, हैरान हुई पुलिस... पढ़े पूरा मामला आखिर क्या है पूरी कहानी

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, नौ माह पहले लापता हुआ था शख्स

अजब-गजब : मृत शख्स को जिंदा देख, हैरान हुई पुलिस... पढ़े पूरा मामला आखिर क्या है पूरी कहानी

विशेश्वरगंज/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के विशेश्वरगंज थाने में एक शख्स की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या की धाराओं में नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन जिस शख्स की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की थी। उसी शख्स को लोगों ने क्षेत्र में टहलते देखा। उसे टहलता देख लोग भाग खड़े हो गए, तो वहीं कुछ हैरानी में पड़ गए। हालांकि, बुद्धजीवियों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में लिया। 

गौरतलब है कि 24 सितंबर 2023 को विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत पंचायत पुरैना कंछर निवासी दिनेश कुमार उर्फ नान्हें (35) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। मां मुन्नी देवी उर्फ सुंदरपता ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। थाने की पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर महिला ने डीआईजी को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज करने की मांग की थी। डीआईजी के निर्देश पर विशेश्वरगंज थाने की पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध हत्या, धमकी देने और मारपीट करने का केस दर्ज कर लिया।

पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, लेकिन रविवार शाम पांच बजे विशेश्वरगंज तिराहे पर दिनेश कुमार उर्फ नान्हे टहलता मिल गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दिनेश से पूछताछ की जा रही है। उसके हत्या के मामले में नौ लोगों पर केस दर्ज है।

यह भी पढ़ें- धर्मांतरण के मामले में मौलवी गिरफ्तार : किशोरी का धर्म परिवर्तन करा निकाह कराने का आरोप

ताजा समाचार

कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना
कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज
रुपए से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट के आरोप में जेल भेजा गया जांच के बाद हुआ रिहा
अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग
रामपुर: फर्जी रॉयल्टी और ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी