Jalaun News: पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा; 6 शातिर चोर गिरफ्तार, बरामद हुआ ये सामान...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

जालौन, अमृत विचार। पुलिस एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने इकलासपुरा के पास से बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 14 बाइकें बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि बीते कई दिनों से जनपद में बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इसके खुलासे के लिए कोतवाली के साथ एसओजी व सर्विलांस सेल टीम को लगाया गया था। इसी क्रम में एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी को सूचना मिली कि क्षेत्र के इकलासपुरा तिराहे के पास कुछ लोग चोरी की बाइक लेकर घूम रहे हैं। 

खबर मिलते ही संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए ठिकाने पर दबिश दी। जहां पर घेराबंदी कर संदीप व पवन अहिरवार निवासी ग्राम पाली थाना कदौरा हाल पता मोहल्ला उमरारखेड़ा उरई, अनिकेत पांचाल, अंशुल अहिरवार निवासी सोमई थाना एट कृष्ण कुमार पांचाल निवासी बोहदपुरा कोतवाली उरई धर्मेंद्र निवासी रामनगर उरई व सुमित हरलाल वर्मा निवासी विद्या मंदिर के पीछे मोहल्ला शांति नगर उरई को दबोच लिया। 

चोरों की निशानदेही पर 14 चोरी की बाइक बरामद की गईं। एसपी ने बताया कि ये शातिर झांसी उरई औरैया फिरोजाबाद आदि शहरों से कई बाइक चोरी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: सावन के चौथे सोमवार पर निकली कांवड़ यात्रा, महाकाल का किया गया जलाभिषेक, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

 

संबंधित समाचार