बरेली:शौहर ने तीन तलाक दे दिया...वजह सुनकर माथा पीट लेंगे आप

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दहेज में नहीं मिला बीफार्मा का लाइसेंस तो दिया तीन तलाक

बरेली, अमृत विचार : दहेज में 10 लाख रुपये और बीफार्मा का लाइसेंस न देने पर पति और ससुराल वालों ने महिला के साथ मारपीट की। पति ने तीन तलाक देकर महिला को घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर थाना सीबीगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सीबीगंज के गांव बिधौलिया निवासी फहिमा के मुताबिक उनका तीन साल पहले देवरनियां के गांव समूहा निवासी इमरान से निकाह हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही पति इमरान, ससुर सिद्दीक अहमद, सास इरीशा बेगम, देवर डॉ. रिजवान, ननद शबनम और इज्जतनगर के परतापुर चौधरी निवासी ननदोई यासमीन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। फहिमा के मुताबिक उन्होंने बीफार्मा और डीफार्मा किया है। ननदोई यासमीन ने उन पर दबाव बनाया कि वह बीफार्मा और डीफार्मा पर लाइसेंस बनाकर उसे दे दें, ताकि वह अपने बेटे के लिए मेडिकल स्टोर खुलवा सकें। जब उन्होंने इन्कार किया तो यासमीन ने गालीगलौज की और कहा कि लाइसेंस के लिए ही तेरा निकाह अपने साले इमरान के साथ कराया था। वहीं पति इमरान और उसके परिजन 10 लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे। आरोपियों ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया और धमकी दी कि उसे और उसके दोनों बच्चों को जान से मार देंगे। इसके बाद इमरान ने सभी के सामने तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया। फहिमा की तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने इमरान, सिद्दीक अहमद, यासमीन, शबनम, डाॅ. रिजवान और इदरीशा बेगम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार