मेरा परिवार 50 साल से बरेली की सेवा कर रहा है, मैं भी वही करूंगी- श्रुति गंगवार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राजनीति के सवाल पर बोलीं झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की बेटी श्रुति- आगे की योजना समय पर बताऊंगी, फिलहाल बैंक की तरक्की पर जोर

बरेली, अमृत विचार। आज का दिन मुझे काफी भावुक करने वाला है। मुझे भरोसा है कि मंगलवार को मैं मां की जगह बैंक की चेयर पर्सन बन जाऊंगी। बैंक को अपग्रेड करते रहना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। कोई खास क्षेत्र नहीं, पूरे जनपद के लिए खड़ी रहूंगी। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार की बेटी श्रुति गंगवार ने सोमवार को अर्बन कोऑपरेटिव बैंक बोर्ड की बैठक के बाद अमृत विचार से बात करते हुए कही। उन्होंने अभी राजनीति में कदम तो नहीं रखा है लेकिन एक कुशल नेता की तरह हर बात का जवाब दिया। 

उन्होंने कहा कि उनकी मां सौभाग्यवती गंगवार बैंक की चेयर पर्सन थीं। आज पिता के हाथों में उनकी तस्वीर देखी तो भावुक हो गई। यह पल हम लोगों को हमेशा याद रहेगा। बैंक की उन्नति ही उनका मिशन होगी और यही उनकी मां को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनका पहला काम होगा कि बैंक को और अपग्रेड करने के साथ उसकी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए। 

राजनीति के सवाल पर कहा कि उन्होंने अपने लिए कोई विशेष क्षेत्र चिह्नित नहीं किया है। वह पूरे बरेली जनपद की सेवा करेंगी। आईआईटी से निकलने के बाद फिलहाल वह एक प्रोफेशनल इंजीनियर होने के साथ सफल बिजनेस वुमन भी हैं। पिता के लिए राजनीतिक और सामाजिक कामों में हिस्सा लेती रही हैं।

भारत सेवा ट्रस्ट के भी सामाजिक काम देखती हैं। चुनाव में जनसंपर्क से लेकर प्रबंधन तक के काम करती रही हैं। परिवार के साथ समाज के लोगों की सेवा के लिए समय कैसे निकालना है, यह अच्छी तरह जानती हैं। बोलीं, यह सही समय पर ही बताएंगी कि आगे योजना क्या है। फिलहाल बैंक की तरक्की पर जोर रहेगा।

यह भी पढ़ें:- अखिलेश यादव ने की विनेश मामले में पीटी उषा के बयान की निंदा, IOA और भाजपा पर साधा निशाना

संबंधित समाचार