लखीमपुर खीरीः शरारती तत्वों ने सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर में स्थापित गणेश प्रतिमा को किया खंडित, लोगों में भारी आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पलिया नगर में स्थित भुइयां माता मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा को सोमवार की रात शरारती तत्वों ने खंडित कर दी। इसकी जानकारी होते ही नगर के लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया। 

सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ पलिया यादवेंद्र यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

कस्बा पलिया में स्थित भुइयां माता मेदिर सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर है। इस मंदिर में स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा को किसी शरारती तत्व ने घुसकर खंडित कर दिया। सुबह जब लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए तो मूर्ति खंडित देखा। यह खबर नगर में आग की तरह फैल गई। 

बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के अलावा नगरवासी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सीओ पलिया यादवेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी, चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पुजारी से घटना की जानकारी ली। 

सीओ ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और घटना में शामिल लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुजारी ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मंदिर परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बतादें कि एक साल में तीसरी बार कस्बे के मंदिरों में मूर्ति खंडित होने की घटना हुई है। 

यह भी पढ़ें- कानपुर के इन 6 स्थानों पर ई-रिक्शों की अराजकता चरम पर...कार्रवाई शुरू, ट्रैफिक दोस्त में उठा था मुद्दा

 

संबंधित समाचार