बरेली: जोगी नवादा पहुंचे जमात के लोग, पुलिस की हरकत पर नाराजगी
जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित युवक का जाना हाल
बरेली, अमृत विचार: जोगी नवादा में पुलिस की पिटाई से घायल अयान का हाल दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन जमात रजा-ए-मुस्तफा के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जाना। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां के निर्देश पर मोईन खान और समरान खान के नेतृव में प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला।
संगठन के पीआरओ मोईन खान ने बताया कि पुलिस की पिटाई से घायल अयान का हाल-चाल लिया। अयान के पिता को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जमात रजा हर वक्त अयान के परिवार के साथ है। अयान को किसी अच्छे अस्पताल में दिखाकर उसका इलाज कराया जाएगा। जमात के पूर्व मीडिया प्रभारी समरान खान ने पुलिस की इस हरकत पर सख्त नाराजगी जताई। प्रतिनिधिमंडल में समरान खान, मोईन खान, अब्दुल्लाह रजा खां, शाहिबुउद्दीन रजवी, जुबैर नबी, असलम खान आदि मौजूद रहे।
