लखीमपुर खीरी: ढखेरवा पुलिस चौकी में सिपाही ने छात्र पर बरसाए थप्पड़, वीडियो वायरल
एसपी ने सीओ निघासन को सौंपी जांच
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना पढुआ की पुलिस चौकी ढखेरवा पर तैनात एक सिपाही ने चौकी परिसर में छात्र को एक-एक कर कई थप्पड़ जड़ दिए। छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे संज्ञान में लेकर एसपी ने मामले की जांच सीओ निघासन को सौंपी है।
मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में एक छात्र स्कूली ड्रेस में दिख रहा है। उसकी पीठ पर बैग भी है। वीडियो में चौकी परिसर में एक सिपाही छात्र पर एक के बाद दूसरा थप्पड़ जड़ रहा है और उसे धक्का देते हुए चौकी परिसर में बनी बैरकों की तरफ लेकर जाते हुए दिख रहा है।
बताया जाता है कि छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि एक तेज रफ्तार बस से उछले कीचड़ से उसकी ड्रेस खराब हो गई थी और उसने बस चालक और परिचालक से विरोध जताया था। इसी बीच सिपाही मौके पर पहुंच गया। बताते हैं कि उसने छात्र का गिरेबान पकड़ लिया। उसे खींचते हुए पुलिस चौकी ले आया, जहां उस पर थप्पड़ों की जमकर बारिश की। छात्र की पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ जागरुक लोगों ने इसे एक्स पर भी ट्वीट किया। एसपी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और प्रकरण की जांच सीओ निघासन को सौंपी है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सिपाही छात्र को थप्पड़ मारते दिख रहा है। प्रकरण की जांच सीओ निघासन से कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी-गणेश प्रसाद साहा, एसपी
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: चारा लेने गए किसान पर बाघ ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती...गांव में दहशत
