बाराबंकी: नगर पंचायत गेट और सड़कों पर डाला कूड़ा, प्रदर्शन
देवा, बाराबंकी, अमृत विचार। वेतन न मिलने से नाराज नगर पंचायत देवा में तैनात आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर कूड़ा डालकर प्रदर्शन किया और वेतन न मिलने तक कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी। इस दौरान कार्यालय में तैनात कर्मचारी ऑफिस छोड़कर चले गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची देवा पुलिस ने सफाई कर्मचारियों को समझने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी।
आदर्श नगर पंचायत देवा में तैनात आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण बुधवार को आक्रोषित हो गए। सफाई कर्मचारियों ने सफाई कार्य बंद कर मोहल्ले का कूड़ा सड़कों पर फेंक दिया और भारी मात्रा में कूड़ा लाकर नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर डंप कर दिया और गेट के पास झाड़ू रखकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों का पारा चढ़ता देख नगर पंचायत कार्यालय में तैनात कर्मचारी ऑफिस छोड़कर रफू चक्कर हो गए। सफाई कर्मियों का आरोप था कि इसका बजट होने के बाद भी उन्हें इस माह वेतन नहीं मिला है। जिसके चलते वह भूखमरी की कगार पर है। जबकि कार्यालय में तैनात नियमित कर्मचारियों को समय से वेतन दे दिया गया है। नगर पंचायत द्वारा उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही है।
वहां पर मौजूद एक सफाई कर्मचारी ने बताया कि उसके लड़के की तबीयत काफी खराब है इस दौरान उसने नगर पंचायत अध्यक्ष से इलाज के लिए दो हजार रुपये मांगे तो उन्होंने साफ मना कर दिया। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलता है तब तक वह कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे। इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने सफाई कर्मचारियों को मनाने की तमाम कोशिश की लेकिन सफाई कर्मचारी नहीं माने। सफाई कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से समूचे कस्बे में गंदगी की भरमार है। मोहल्ले की सड़कों पर पड़ा कूड़ा बीमारियों को दावत दे रहा हैं।
वर्जन--
नगर पंचायत देवा में तैनात आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मिली है। सफाई कर्मियों को वेतन क्यों नहीं मिल रहा, इसकी जांच कराई जाएगी। जल्द ही सभी के वेतन का भुगतान कराया जाएगा।
--डॉ. अरुण कुमार सिंह, एडीएम
ये भी पढ़ें- Independence Day 2024: केंद्र सरकार ने की केंद्रीय और राज्य बलों के लिए 1037 पुलिस पदकों की घोषणा