बरेली: रक्षाबंधन से दिवाली तक नो टेंशन...देखिए 10 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली, आनंद विहार, बलिया और सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेनें
बरेली, अमृत विचार: रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रक्षाबंधन से पहले 10 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। यूं कहें तो रेलवे ने रक्षाबंधन से लेकर दिवाली तक का इंतजाम रेल यात्रियों के लिए कर दिया है। इसमें से आठ ट्रेनें बरेली जंक्शन से भी होकर गुजरेंगी। रेलवे की तरफ से प्रयागराज, लखनऊ, दिल्ली, आनंद विहार, बलिया और सहरसा के लिए ट्रेनें चलाएगा।
बरेली जंक्शन से जो ट्रेनें होकर गुजरेंगी उनमें 04498 आनंद विहार-बलिया त्योहार स्पेशल 18 अगस्त से 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। यह ट्रेन बरेली देर रात 00.01 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04497 बलिया-आनंद विहार त्योहर स्पेशल 19 अगस्त से 25 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन बरेली जंक्शन अगले दिन सुबह 08:48 बजे बरेली पहुंचेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04219 लखनऊ दिल्ली 18 अगस्त को चलेगी बरेली जंक्शन देर रात 01:13 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04220 दिल्ली लखनऊ स्पेशल 19 अगस्त को चलेगी और बरेली देर रात 00:01 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 4022 आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल 16 अगस्त से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को चलेगी और बरेली शाम 17:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को चलेगी।
बिहार जाएगी ये स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 04032 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल 17 अगस्त से 31 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी और बरेली सुबह 10:10 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04031 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल 18 अगस्त से 30 अक्टूबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी और बरेली सुबह 10:00 बजे पहुंचेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि त्योहारों पर ट्रेनों में चलने वाली भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।