मुरादाबाद : जिम से एक्सरसाइज कर वापस लौट रहे सिपाही को लात-घूसों से पीटा, दो भाई गिरफ्तार...बाकी आरोपियों की तलाश जारी

मुरादाबाद : जिम से एक्सरसाइज कर वापस लौट रहे सिपाही को लात-घूसों से पीटा, दो भाई गिरफ्तार...बाकी आरोपियों की तलाश जारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामगंगा विहार के गजल बार रोड पर स्थित यूके फिटनेस जिम से एक्सरसाइज कर वापस पुलिस लाइन लौट रहे सिपाही के साथ दो सगे भाईयों व उनके साथ के लड़कों ने जमकर मारपीट की। अब पुलिस ने दोनों भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, सिपाही सम्राट की मनु और शिवा वर्मा से जिम में कहासुनी हो गई थी। 

सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में यूके फिटनेस जिम से 13 अगस्त को एक्सरसाइज कर वापस पुलिस लाइन लौट रहे सिपाही सम्राट को करीब नौ बजे जिम करने वाले मनु वर्मा, शिवा वर्मा व मनीष सहति चार-पांच अज्ञात लड़कों ने रास्ते में घेर लिया। सभी ने सम्राट से साथ लात-घूसों से जमकर मारपीट की। इस दौरान सम्राट की जेब मे रखा आईफोन मोबाइल भी टूट गया। होश में आने पर सम्राट ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी प्रार्थना पत्र देकर सिविल लाइन पुलिस को दी। प्रार्थना पत्र के आधार पर जान लेने की नियत से पुलिस ने तीन नामजद वा 4 से 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। गुरुवार को सिविल लाइन पुलिस ने दो सगे भाई मनु और शिवम वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि दो भाईयों को जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढे़ं : Independence Day 2024 : देशभक्ति के रंग में रंगा मुरादाबाद, लहराया तिरंगा और गूंजे भारत माता के जयकारे

ताजा समाचार

कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना
कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर के साथ पेट्रोल बम रखा...ट्रेन की स्पीड थी काफी तेज
रुपए से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट के आरोप में जेल भेजा गया जांच के बाद हुआ रिहा
अमरोहा: हिल्टन मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कार्रवाई की मांग
रामपुर: फर्जी रॉयल्टी और ओवरलोडिंग के खिलाफ छापेमारी