Independence Day 2024: Farrukhabad में स्वतंत्रता दिवस पर बैड बाजो के साथ निकाली रैली...इस्लामिक झंडा फहराते बाइकर्स CCTV में कैद

Independence Day 2024: Farrukhabad में स्वतंत्रता दिवस पर बैड बाजो के साथ निकाली रैली...इस्लामिक झंडा फहराते बाइकर्स CCTV में कैद

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। डा ब पी अग्रवाल शिक्षा निकेतन याकूतगंज में प्रतिष्ठा के नए आयाम स्थापित करने के मार्ग पर अनवरत अग्रसर संस्था डा बी पी अग्रवाल शिक्षा निकेतन परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास से मनाया गया।

विद्यालय के बैण्ड वादन में प्रशिक्षित छात्र छात्राओं के द्वारा बैण्ड वादन सहित भव्य रैली का आयोजन फतेहगढ़ नगर में किया गया।

तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक बी पी अग्रवाल के निर्देशन एवं पथप्रदर्शन में विद्यालय परिसर में विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों ने नृत्य शिक्षिका स्वेता मिश्रा एवं संगीत शिक्षक सूर्यांश दत्त मिश्रा के निर्देशन में देशभक्ति भाव से ओतप्रोत अनेक गरिमामय, रंगारंग कार्यक्रमों का मंचन कर समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कक्षा 10 की छात्राओं सौम्या मिश्रा एवं तनिष्का सिंह के हृदय स्पर्शी मंच संचालन ने कार्यक्रम की भव्यता में चार चॉंद लगा दिये। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रबन्धक के प्रेरणादायी उद्बोधन एवं आशीर्वचन के साथ हुआ।

इस्लामिक झंडा फहराते बाइकर्स सीसीटीवी में कैद

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला पतवनगली में इस्लामिक झंडा हाथ में पकड़ कर बाइक से ले जाते सीसीटीवी में छात्र क़ैद हो गए। बाइक सवार दो छात्र अपनी अपनी बाइक से झंडे को लेकर निकल रहे थे। तभी पीछे से दूसरी बाइक सवार इस्लामिक झण्डे को लेकर निकला जो सीसीटीवी में कैद हो गया।

पीछे दूसरा छात्र इस्लामिक झंडे को फहराते हुए नजर आया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार कोतवाली कायमगंज क्षेत्रान्तर्गत पटवन गली में इस्लामिक झंडे को बाइक पर फहराते हुए जा रहे थे। इसके संबंध में आसपास के कैमरे की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त की जा रही है, आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात बाइक सवारों के बारे में जानकारी की जा रही है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।