गोंडा: रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार दंपती को रोका, असलहा दिखाकर लूट लिए जेवर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बभनान/गोंडा, अमृत विचार। बस्ती से बेटी का इलाज कराकर घर लौट रहे बाइक सवार दंपती को रास्ता पूछने के बहाने बदमाशों ने रोक लिया और असलहा दिखाकर महिला के जेवर लूटकर फरार हो गए। इस छीनाझपटी में महिला का दोनों कान कट गया और महिला घायल हो गयी। महिला को इलाज के लिये बभनान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

खोंडारे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर ग्रांट गांव के रहने वाले मेहीलाल मौर्य शुक्रवार को अपनी बेटी का इलाज कराने बस्ती गए थे। साथ में उनकी पत्नी भी थी। इलाज कराने के बाद वह बाइक से पत्नी व बेटी के साथ घर लौट रहे थे। वह बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित कठौतिया सांवडीह गांव के पास पहुंचे थे कि सड़क के बीच बाइक लगाकर खड़े तीन बदमाशों ने रास्ता पूछने के बहाने उन्हे रोक लिया।

मेहीलाल ने जैसे ही बाइक रोकी बदमाश उनकी पत्नी के कान से सोने की बाली नोच लिया। मेहीलाल व उनकी पत्नी ने विरोध किया तो बदमाशों ने असलहा सटा दिया और गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस घटना में मेहीलाल की पत्नी मालती का दोनों कान लहूलुहान हो गया। 

मालती को इलाज के लिए बभनान स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेहीलाल की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है‌। प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया रामफल चौरसिया ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की गई है। मामले में अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें:-मायावती का ऐलान- जम्मू-कश्मीर में बसपा अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

संबंधित समाचार