कासगंज : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने चलाया मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मिष्ठान भंडारो की दुकानो से छह नमूने भर कर भेजे जांच के लिए प्रयोगशाला

कासगंज, अमृत विचार। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर जनमानस में सुरक्षित खाद्य पदार्थ पहुंचाने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। टीम ने छह मिष्ठान भंडारों की दुकानो से नमूने संग्रहित कर जांच के लिए भेजे हैं। टीम की इस छापामार कार्रवाई से मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया। 

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के सहायक आयुक्त सुनील कुमार और मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी  आंनद कुमार देव के नेतृत्व में टीम का गठन कर अलग अलग क्षेत्रों में छापेमारी की गई। खाद्य सुरक्षाधिकारी  अनिल कुमार गंगवार ने  अमांपुर क्षेत्र में छापेमारी की। टीम ने अमांपुर स्थित फौजी स्वीट्स हाउस की दुकान से  बूंदी लड्डू का नमूना संग्रहित किया। अमांपुर तिराह स्थित कमल प्रतिष्ठान से वफीर् का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षाधिकारी अवधेश कुमार ने गंजडुंडवारा में समीर स्वीट हाउस से वफीर् का, खुर्शीद स्वीटस हाउस से घेवर का नमूना लिया, जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओमवीर सिंह की टीम ने मानपुर नगरियां स्थित सोलंकी स्वीट्स हाउस खोवा का नमूना संग्रहित किया गया। सहायक आयुक्त सुनील कुमार सिंह ने बताया कि  जिले में तीन टीमो का गठन किया था। सभी टीमो ने मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया। छह नमूने संग्रहित किए। सभी नमूनो को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। फेल होने पर संबंधित मिष्ठान भंडार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार