अमेठी: पालिका बोर्ड की बैठक में 9 करोड़ 90 लाख का बजट पास
जायस/अमेठी, अमृत विचार। जायस पालिका परिषद में गुरुवार को पालिका बोर्ड की सातवीं बैठक हंगामेदार रही। नगर पालिका अध्यक्ष महेश प्रताप सोनकर ने वित्तीय वर्ष 2019-2020 का आय एवं व्यय के ब्यौरे के साथ ही 2020-2021 के 9 करोड़ 90 लाख के बजट के साथ बैठक में उपस्थित हुए, जिस पर चर्चा के दौरान जमकर …
जायस/अमेठी, अमृत विचार। जायस पालिका परिषद में गुरुवार को पालिका बोर्ड की सातवीं बैठक हंगामेदार रही। नगर पालिका अध्यक्ष महेश प्रताप सोनकर ने वित्तीय वर्ष 2019-2020 का आय एवं व्यय के ब्यौरे के साथ ही 2020-2021 के 9 करोड़ 90 लाख के बजट के साथ बैठक में उपस्थित हुए, जिस पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। गहमागहमी के बाद बजट को 25 में से 24 सभासदों ने बजट को हरी झंडी दिखा दी। अब यहां पानी, सड़क, नाली, सफाई, बिजली जैसी समस्याओं से नगर वासियों को निजात मिलने की उम्मीद है।
गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे पालिका अध्यक्ष महेश प्रताप सोनकर द्वारा नगर पालिका की मीटिंग हाल में पालिका बोर्ड की बैठक बुलाई गई। जिसमे 9 करोड़ 90 लाख के वित्तीय वर्ष 2020-2021 के बजट पर विचार, एवं राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यों पर विचार व 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि के साथ अन्य विकास प्रस्तावों पर विचार किया गया।
बोर्ड की बैठक के दौरान बड़ी गहमा गहमी देखने को मिली तो बीच बीच में हंगामे भी होते रहे, लेकिन अन्ततः नगर पालिका अध्यक्ष ने 9 करोड़ 90 लाख के बजट पर सभी सभासदों की सहमति प्राप्त करने में कामयाब रहे। तीन वर्ष बाद छः बोर्ड की बैठक स्थगित होने के बाद सातवीं बैठक सकुशल सम्पन्न हुई। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि जो विकास कार्य तीन सालों से थमा हुआ था। उस विकास कार्य को सभी सभासदों के सहयोग से छः माह में ही पूरा करने का हमारा लक्ष्य रहेगा।
बैठक में नगर पालिका ईओ प्रियंका मिश्रा, सभासद सकील इंद्रीशी, विनय पासी, निजामुद्दीन, शकीला बानो, परवीन बानो, शब्बीर अहमद, रजिया निशात, राजकुमारी, निगहत फातिमा, रंजना सोनकर, संदीप सोनकर, मो. कामिल, मो.मेराज, रुकसाना, निर्मला देवी, प्रेमा देवी, अशोक सोनकर सहित 24 सभासदों के अलावा पांच शासन के नामित सभासद उपस्थित रहे।
