लखनऊ: असलहा लहराते युवक का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर शनिवार को एक युवक का असलहा लहराते हुए फोटो और वीडियो वायरल हुआ। जानकारी होने पर पुलिस ने जांच शुरू की। सामने आया कि वीडियो और फोटो पीजीआई थानाक्षेत्र के एकतानगर कालोनी निवासी युवक की है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

कल्ली पश्चिम पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात बलियान के मुताबिक सोशल मीडिया पर असलहे के साथ वायरल वीडियो एकता नगर कॉलोनी के रहने वाले युवक कुलदीप पाल का है। युवक की पहचान हो गई है। कॉलोनी वासियों के मुताबिक युवक ने कॉलोनी में वर्चस्व कायम करने के लिए युवकों का एक ग्रुप बना रखा है।

अक्सर दो या तीन बाइक पर तीन-तीन सवारी बैठकर पर कॉलोनी की सड़कों पर स्टंट करते हुए निकलते हैं। कॉलोनी वासियों के एतराज पर गाली गलौज व मारपीट पर आमादा हो जाता है। इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने कहा कि आरोपी युवक की तलाश की जारी है, जल्दी ही गिरफ्तारी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर एक्सईएन हत्याकांड: 24 घंटे के अन्दर मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए अधिशासी अभियंता के दोनों हत्यारे

संबंधित समाचार