बहराइच: शिक्षिका अर्चना को मिलेगा 'द बेस्ट टीचर -2024 सम्मान', झांसी में होंगी सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के विकास खण्ड जरवल के पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय भौली की सहायक अध्यापिका अर्चना पांडेय को 25 अगस्त को झांसी के राजकीय संग्रहालय सभागार में 'द बेस्ट टीचर' - 2024 सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। शिक्षिका का चयन उनके द्वारा किये गये शैक्षिक नवाचार, उत्कृष्ट शिक्षण तथा छात्रों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। 

स्व. महेंद्र तिवारी फाउंडेशन झांसी द्वारा बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में सकारात्मक कार्यों व नवाचार से शैक्षिक क्षितिज पर ध्रुव तारे की तरह चमकने वाले प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 50 ऊर्जावान कर्मशील शिक्षकों को 'बेस्ट टीचर' सम्मान हेतु चयनित किया गया है। 

कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अचल सिंह ने बताया कि उक्त आयोजन हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 500 से ज्यादा शिक्षको के आवेदन प्राप्त प्राप्त हुए थे, जिसमे से श्रेष्ठ 50 को ऑनलाइन साक्षात्कार द्वारा अंतिम रूप से चयनित किया गया। 

25 अगस्त रविवार को राजकीय संग्रहालय झांसी सभागार में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका 'प्रेरणा' के मुख्य संपादक डॉ. के वी त्रिवेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 

शिक्षिका पांडेय को उनके विशेष कार्यों हेतु इससे पूर्व राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ द्वारा क्राफ्ट, कला व पपेट्री प्रतियोगिता पुरस्कार, दीक्षा एप पर शैक्षिक वीडियो निर्माण हेतु डायट बहराइच द्वारा प्रशस्ति पत्र, मिशन शक्ति अभियान के तहत नारी सम्मान समेत कई पुरस्कार व सम्मान मिले हैं।

यह भी पढ़ें:-कोलकाता रेप-मर्डर केस: न्याय की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी, पूरे बंगाल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित

संबंधित समाचार