हल्द्वानी: 18 दिन बाद खुला हल्द्वानी-देहरादून राजमार्ग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। चकलुवा में वैली ब्रिज बनने के बाद हल्द्वानी-देहरादून राजमार्ग खुल गया है। रविवार से वैली ब्रिज पर यातायात शुरू कर दिया गया है। अब रामनगर, काशीपुर और बाजपुर से हल्द्वानी के लिए आवागमन आसान हो गया है। बीती 31 जुलाई को चकलुवा में पुलिया बह जाने के बाद हल्द्वानी-देहरादून राजमार्ग बंद हो गया था।

जुलाई माह में निहाल नाले से तीन बार पुलिया को नुकसान पहुंचा था। तीसरी बार में पुलिया पूरी तरह से बह गई थी। लोनिवि ने पुलिया की जगह वैली ब्रिज बनाने का काम शुरू किया और 16 दिन में कार्य पूरा कर लिया। इसका ट्रायल भी सफल रहा।

वैली ब्रिज में रंग रोगन के बाद रविवार से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है। मार्ग बंद होने से रामनगर, काशीपुर और बाजपुर से हल्द्वानी आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। लोनिवि हल्द्वानी के ईई अशोक कुमार ने बताया कि तय समय में वैली ब्रिज का कार्य पूरा हुआ है। इधर, बारिश की वजह से रामनगर से भंडारपानी राजमार्ग फिर बंद हो गया। जिससे जेसीबी की मदद से रविवार की शाम तक खोल दिया गया। वहीं कोटाबाग से देवीपुरा और ओखलकांडा से कनाला मोटर मार्ग बंद हैं।