Kanpur Crime: केजी की छात्रा से वैन चालक ने की छेड़छाड़...आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता ने रो-रोकर सुनाई आपबीती

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बच्ची से छेड़छाड़ करने वाला स्कूली वैन चालक गिरफ्तार

कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र में केजी की छात्रा से स्कूल वैन में चालक ने छेड़छाड़ की थी। घर पहुंचते ही छात्रा ने परिजनों को रो-रोकर आपबीती सुनाई थी। इसके बाद परिजनों ने आरोपी वैन चालक के खिलाफ नजीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। 

नजीराबाद की रहने वाले पीड़ित मां के अनुसार उनकी सात वर्षीय बेटी काकादेव स्थित एक स्कूल में केजी की छात्रा है। बेटी को स्कूल से वापस लाने के लिए एक वैन नौबस्ता निवासी मालिक राकेश अवस्थी की लगा रखी थी। वैन को चालक आदेश कुमार चलाता था। 

13 अगस्त को जब वह बेटी को घर छोड़ने वापस आया तो सास ने देखा कि बेटी को वैन में आगे की तरफ की सीट पर बैठा रखा था। शक होने व बेटी के व्यवहार में बदलाव होने पर जब उन्होंने बेटी से पूछा तो वह रोने लगी। इसके बाद छात्रा ने परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई।

छात्रा ने बताया कि ड्राइवर आदेश कुमार उसके साथ गलत हरकतें करता और किसी को बताने पर धमकी भी देता। पीड़ित मां ने आरोपी वैन चालक के खिलाफ नजीराबाद थाने में शनिवार को एफआईआर दर्ज कराई। नजीराबाद थाना प्रभारी ने बताया कि वैन चालक मूलरूप से उन्नाव के पुरवा व हाल पता नौबस्ता संजय गाँधी नगर निवासी आदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- रेल हादसे में साजिश की हो रही जांच...हम पीड़ितों के साथ

संबंधित समाचार