रक्षाबंधन पर खुलेंगे सरकारी अस्पताल, जानिए कहां कितने बजे तक मिलेगा इलाज 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। रेजिडेंट डॉक्टरों के हड़ताल के बीच सोमवार को रक्षाबंधन पर सिविल, लोकबंधु, बलरामपुर और बीआरडी अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों की ओपीडी दोपहर 12 बजे तक संचालित होगी। सभी प्रकार की जांचे भी हो सकेंगी। वहीं, लोहिया व पीजीआई में शाम पांच बजे तक ओपीडी का संचालन होगा। केजीएमयू में छुट्टी रहेगी। इमरजेंसी सेवाओं का संचालन सामान्य दिनों की तरह 24 घंटे होगा।

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि सोमवार को पूरा दिन ओपीडी चलेगी। सभी वरिष्ठ डॉक्टर सोमवार को तय ओपीडी के हिसाब से मौजूद रहेंगे और मरीजों का इलाज करेंगे।

जूनियर व रेजिडेंट डॉक्टरों का निर्णय अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। पीजीआई निदेशक प्रो. आरके धीमन के मुताबिक संस्थान की ओपीडी का संचालन सामान्य दिनों की तरह ही होगा। इमरजेंसी व ओटी भी संचालित होगी। अवकाश नहीं है। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन त्योहार की छुट्टी होने से ओपीडी बंद रहेगी, इमरजेंसी सेवाएं ही जारी रहेंगी। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक रक्षाबंधन त्योहार की छुट्टी होने से सभी पीएचसी और सीएचसी, बाल महिला अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ओपीडी का संचालन दोपहर 12 बजे तक होगा।

बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण व सिविल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव और लोकबंधु के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक ओपीडी में मरीजों को इलाज दिया जाएगा। उसके अलावा 24 घंटे इमरजेंसी सेवा का संचालन होगा।

यह भी पढ़ें: देहरादून में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुरादाबाद पुलिस में रही अफरा-तफरी

संबंधित समाचार