ब्रिटेन में तीन चौथाई मुस्लिम महिलाएं दंगों के बाद सुरक्षा को लेकर चिंतित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लंदन। ब्रिटेन में साउथपोर्ट शहर में बच्चों पर हमले के बाद देश में व्यापक तौर पर दंगो के बाद करीब 75 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय महिलायें अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। स्काई न्यूज ने रविवार को ‘मुस्लिम महिला नेटवर्क यूके चैरिटी ’के एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए यह खबर दी है।

रिपोर्ट के अनुसार, दंगों से पहले सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से केवल 16 प्रतिशत को अपनी जान का डर था। रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग एक-पांचवें उत्तरदाताओं ने कहा कि हमले के बाद उन्होंने शत्रुतापूर्ण रवैये का अनुभव किया है। 
जुलाई के अंत में साउथपोर्ट के एक डांस स्टूडियो में 17 वर्षीय किशोर द्वारा बच्चों पर चाकू से हमला करने के बाद ब्रिटेन के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। तीन बच्चों की मौत हो गई, कई अन्य बच्चों और दो वयस्कों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। 

हमलावर के शरणार्थी होने की अफवाह के बाद विरोध प्रदर्शन पुलिस के साथ झड़प और दंगों में बदल गया। बाद में पता चला कि हमलावर का जन्म ब्रिटेन में रवांडा के प्रवासियों के यहां हुआ था। धुर दक्षिणपंथी समूहों के समर्थकों द्वारा आयोजित दंगों के दौरान सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया और दर्जनों पुलिस अधिकारी घायल हुए।

यह भी पढ़ें:-मेरी जिंदगी का आखिरी खत...सुसाइड से पहले बालू कारोबारी ने मां के लिखा खत- I love you mummy, ना मैं लालची हूं और ना ही...

संबंधित समाचार