Sabarmati Express Derail: साबरमती ट्रेन हादसा...यात्रियों समेत 2000 लोगों से की जाएगी पूछताछ, पनकी पुलिस ने CCTV फुटेज किए चेक
रेलवे ने यात्रियों की सूची सौंपी, बयान के लिए जल्द बनेगी टीम
कानपुर, अमृत विचार। साबरमती एक्सप्रेस हादसे की जांच के लिए करीब 2000 लोगों के बयान लिए जाएंगे। जिसमें रेल यात्री, टीटीई, गार्ड, स्कॉर्ट, वेंडर शामिल हैं। पुलिस ने रेलवे अधिकारियों से यात्रियों की सूची ली है। ट्रेन के कुल 1702 यात्री समेत टीटीई, आरपीएफ, जीआरपी स्कार्ट, वेंडर, कोच अटेंडेंट, पैंट्रीकार के भी बयान लिए जाएंगे। पनकी पुलिस ने शनिवार देर रात सीनियर सेक्शन इंजीनियर महेंद्र प्रताप सिंह सिसोदिया की तहरीर पर कानपुर-झांसी अप लाइन पर बोल्डर रखने वाले अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
इसके बाद पनकी पुलिस ने घटनास्थल के समीप फैक्ट्रियों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल की। आसपास की औद्योगिक इकाईयों में तैनात गार्डों के बयान लिए। घटनास्थल के ठीक सामने की एक फैक्ट्री के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ले ली गई है। रविवार दोपहर प्रयागराज एलआईयू टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
लेदर फैक्ट्री के बाहर लगा कैमरा गायब
घटनास्थल के ठीक सामने स्थित एक लेदर फैक्ट्री के गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा रविवार को गायब मिला। वहीं कुछ दूरी पर फैक्ट्री के दूसरे गेट पर कैमरा लगा मिला। इस पर प्रयागराज से आई एलआईयू टीम ने फैक्ट्री के गार्ड इस बारे में पूछताछ की। फैक्ट्री के मैनेजर समेत कई जिम्मेदारों के नंबर भी लिए।
