Raksha Bandhan: सुशांत सिंह राजपूत को बहन श्वेता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, कहा- मुझे उम्मीद है तुम हमेशा खुश रहोगे

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः देशभर में आज रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। भाई अपने इस नोक-झोक भरे रिश्ते को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने भाईयों को राखी बांध रहे हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन भाई को खूब याद कर रही हैं। उनकी याद में एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया। एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई को राखी के त्योहार की बधाई दी।

https://www.instagram.com/reel/C-1P27sMkBo/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत की एक पुरानी पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा कि हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई, आप न केवल एक महान कलाकार थे, बल्कि एक महान इंसान भी थे। देखो आपने कितने दिलों को कितने प्यार से भर दिया है। मैं भी कुछ ऐसा ही करना चाहता हूं और दुनिया में प्यार और खुशी फैलाने के आपके नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं। वहीं स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई। मुझे उम्मीद है कि तुम देवताओं के सानिध्य में हो और वहां हमेशा खुश और सुरक्षित रहोगे।

WhatsApp Image 2024-08-19 at 12.48.24_f7fb109b

एक्टर ने की थी खुदकुशी!
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का निधन साल 2020 में 14 जून को महज 34 साल की उम्र में हो गया था। उनका शव मुंबई में उनके बांद्रा वाले घर में मृत मिला था। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से खुलासा किया गया था कि एक्टर ने खुदकुशी की थी। वहीं उनकी मौत फांसी लगाने की वजह से दम घुटने से हो गई थी।

यह भी पढ़ेः ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP: इंडिया टीम टेबल में टॉप पर, ये हैं 9 टीमों का हाल

संबंधित समाचार