ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP: इंडिया टीम टेबल में टॉप पर, ये हैं 9 टीमों का हाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका का गई हुआ थी। जहां उसने तीन वनडे और तीन ही टी-20 मैच खेले। टी-20 सीरीज में भारत ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और 3-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। वहीं दूसरी ओर वनडे सीरीज को श्रीलंकाई टीम ने 2-0 से अपने नाम किया। श्रीलंका में टी-20 और वन डे की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों को करीब 43 दिनों का ब्रेक मिल गया है। इस ब्रेक के बाद भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा। जहां दो टेस्ट मैच और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। 

टीम इंडिया खेलेगी 10 टेस्ट मैच
भारतीय टीम 19 सितंबर के बाद से कुल 10 टेस्ट मैच खेलेगी। यह मैच कुल 111 दिनों यानी की 3 महीने 19 दिन खेले जाएंगे। वहीं ओवरऑल देखा जाए तो भारतीय टीम 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले भी खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के आमने-सामने होती और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलेगी। 

WTC

WTC में भारत टॉप पर
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) टेबल में भारत टॉप पर है। दस टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम हैं। अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचना चाहता है तो इन 10 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करना होगा। भारत WTC की टेबल में अंक के अनुसार 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर अपनी जगह बनाई हुई है। भारत के अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें छह में जीत हासिल की, दो मैच हार गए और एक मैच ड्रॉ रहा। भारत के पास कुल 74 प्वाइंट्स है। वहीं टेबल पर दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी जगह बनाई हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच में से 8 में जीत हासिल की है, तीन मैच हारे हैं और एक मैच ड्रॉ रहा। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के पास अंक प्रतिशत 62.50 है और कुल 90 अंक हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम, चौथे पर श्रीलंका, साउथ अफ्रीका पांचवें और पाकिस्तान छठे पायदान पर है। 

पीसीटी के आधार रैंकिंग का निर्धारण
यह तीसरा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का चक्र है, जो 2023 से लेकर 2025 तक चलेगा। इस तीसरे चरण के लिए ICC प्वाइंट्स सिस्टम से जुड़े नियम और कानून पहले से ही रिलीज कर चुका है। टेस्ट मैच जीतने पर टीम्स को 12 अंक दिए जाएंगे, मैच ड्रॉ होने पर टीम को 4 अंक मिलेंगे और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलेंगे।

इसके अलावा मैच जीतने पर 100 प्रतिशत, 50 प्रतिशत टाई होने पर, ड्रॉ होने पर 33.33 प्रतिशत और हार पर जीरो फीसदी अंक दिए जाएंगे। किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक दिए जाएंगे। क्योंकि प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग दी जाएगी। 

बांग्लादेश का भारत दौरा
पहला टेस्टः 19 से 23 सितंबर, चेन्नई 
दूसरा टेस्ट: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर, कानपुर
पहला टी20: 6 अक्टूबर, ग्वालियर
दूसरा टी20: 9 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा टी20: 12 अक्टूबर, हैदराबाद

न्यूजीलैंड का भारत दौरा- 2024
पहला टेस्टः 16-20 अक्टूबर, बेंगलुरु
दूसरा टेस्टः 24-28 अक्टूबर, पुणे
 तीसरा टेस्टः 1-5 नवंबर, मुंबई

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर2024-जनवरी 2025)
पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड
तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
पांचवा टेस्ट: 03-07 जनवरी, सिडनी

इंग्लैंड का भारत दौरा-2025
पहला टी20: 22 जनवरी, कोलकाता
दूसरा टी20: 25 जनवरी, चेन्नई
तीसरा टी20: 28 जनवरी, राजकोट
चौथा टी20: 31 जनवरी, पुणे
पांचवा टी20: 2 फरवरी, मुंबई
पहला वनडे: 6 फरवरी, नागपुर
दूसरा वनडे: 9 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे: 12 फरवरी, अहमदाबाद

यह भी पढ़ेः Pakistan vs Bangladesh Test : कराची में नहीं होगा पाकिस्तान-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, जानिए क्यों?

संबंधित समाचार