गोंडा: जीजा की ब्लैकमेलिंग से परेशान दो सगी बहनों ने बिसुही नदी में कूदकर दी जान, पापा से बोलीं- घर से जा रही हूं अब कभी नहीं मिलूंगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

विडियो वायरल करने की से आहत होकर उठाया कदम, परिवार में मचा कोहराम

मनकापुर/गोंडा, अमृत विचार। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के तामापार गांव की रहने वाली दो सगी बहनों ने अपने जीजा की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सोमवार की सुबह बिसुही नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। घर से निकलते समय दोनों ने अपने पिता से कहा कि पापा घर से जा रही हूं अब कभी नहीं मिलूंगी‌। पिता ने बेटियों को रोकना चाहा लेकिन तब तक दोनों ने नदी में छलांग लगा दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की सहायता से दोनों को शवों को बरामद कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलने पर मनकापुर एसडीएम समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अफसरों की मौजूदगी में पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

cats

मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के तामापार गांव की रहने वाले सुरेश के मुताबिक उनकी बड़ी बेटी अनीता की शादी पचपुती जगतापुर कोल्हारगांव के रहने वाले अशोक कुमार के साथ हुई थी। दामाद होने के चलते अशोक कुमार का उसके घर आना जाना था। इसी दौरान उसने दोनों सालियों का कुछ फोटो और वीडियो बना लिया था और उसे वायरल करने की धमकी देकर उनकी बेटियों को ब्लैकमेल कर रहा था। जीजा की ब्लैकमेलिंग से उसकी दोनों बेटियां परेशान थी।

सुरेश ने बताया कि सोमवार की सुबह दोनों पांच बजे घर से निकली थी। घर से निकलते समय बेटियों ने कहा कि मैं घर से जा रही हूं। आप लोगों से मैं कभी नहीं मिलूंगी क्योंकि जीजा ने मुझे भद्दी भद्दी गाली दी है और कहीं न होने देने की धमकी दी है। तथा फेसबुक पर विडियो वायरल करने की धमकी दी है।

cats

सुरेश ने बताया कि बेटियां घर से निकली तो वह भी उनके पीछे-पीछे दौड़े लेकिन तब तक दोनों आगे निकल गयी और गांव के थोड़ी दूर स्थित बिसुही नदी में छलांग लगा दी। सुरेश ने बेटियों की मौत के लिए अपने दामाद अशोक कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि सुनीता (19) व पुनीता (17 ) का शव बरामद कर लिया गया है‌। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है‌।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हत्या का एक और मामला दर्ज

संबंधित समाचार