Auraiya: संदिग्ध परिस्थितियों में राज मिस्त्री की मौत, पत्नी ने जहरीला पदार्थ खिलाकर सपा नेता पर लगाया हत्या का आरोप
कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद, भीम आर्मी के लोग भी पहुंचे
औरैया, अमृत विचार। फफूंद थानाक्षेत्र के एक गांव में राज मिस्त्री का काम करने वाला मजदूर घर के बाहर मृत अवस्था मे पड़ा मिला। परिजनों का आरोप है कि काम के रुपये मांगने पर सपा नेता ने जहरीला पदार्थ खिला दिया और शव घर के बाहर फेंककर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव दखलीपुर निवासी 42 वर्षीय संजीव कुमार राज मिस्त्री का काम करता था। ककोर में एक सपा नेता के यहां मकान बना रहा था। सोमवार की शाम को चार बजे ककोर से फोन आया। जिस पर वह मजदूरी के रुपये लेने गया।परिजनों का कहना है कि देर रात गांव में एक गाड़ी आई जो संजीव कुमार को उसके घर के बहार छोड़कर चली गई। परिजनों ने जब देखा तो वह मृत अवस्था में थे।
मृतक के दो पुत्र दीपेंद्र 16 वर्ष, आशिक बाबू 12 वर्ष व पुत्री सृष्टि 6 वर्ष है। मृतक की पत्नी श्री देवी ने बताया कि पति को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार देने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि ककोर में रुपये लेने गए थे। सूचना पर भीम आर्मी के लोग भी पहुंच गए। फफूंद थाना पुलिस सहित अन्य थानों का भी फोर्स पहुंचा।वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए ले गई है।
थानाप्रभारी गंगा दास गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच में मिले बिंदुओं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
