राजस्थान: अजमेर ब्लैकमेल कांड में शेष छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में बहुचर्चित 1992 ब्लैकमेल कांड मामले में करीब 32 साल बाद शेष छह आरोपियों को मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। विशेष पोक्सो कोर्ट संख्या दो ने इस मामले में इन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
अदालत ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना पीड़ितों में बांटा जायेगा। वर्ष 1992 में सामने आये इस मामले में नौ आरोपियों को पहले ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी हैं। इस मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।
यह भी पढ़ें:-कोलकाता रेप-हत्या कांड: सुप्रीम कोर्ट ने अपनाया कड़ा रुख, कहा- देश एक और दुष्कर्म की घटना का इंतजार नहीं कर सकता
