लखीमपुर खीरी : रक्षाबंधन पर मायके आई विवाहिता शारदा नहर में कूदी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गोताखोर तलाश में जुटे, महिला का नहीं चला पता

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। रक्षाबंधन त्योहार पर अपने मायके थाना पसगवां क्षेत्र के गांव अजबापुर आई एक विवाहिता मंगलवार को शारदा नहर में कूद गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गोताखोरों को नहर में उतारकर महिला की तलाश कराई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।
 
मैगलगंज कोतवाली के गांव जमुनिया कढ़िले निवासी 21 वर्षीय रोली रक्षाबंधन के पर्व पर पति मोहित के साथ अपने मायके गांव अजबापुर सोमवार को आई थी। भाइयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। मंगलवार की सुबह रोली बिना कुछ बताए अचानक घर से निकल गई। वह अजबापुर मिल के करीब ई-रिक्शा से लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित उदयपुर के निकट शारदा नहर पुल पर पहुंची और पुल की रेलिंग के किनारे चप्पल निकाल कर शारदा नहर में छलांग लगा दी। रोली को गोताखोर तलाश कर रहे हैं, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है। पिता विश्राम ने बताया कि उसकी पुत्री रोली की शादी सात फरवरी 2023 को हुई थी। घटनास्थल के करीब मौजूद एक महिला ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद में रोली ने नहर में कूदने का कदम उठाया है। नहर में विवाहिता के छलांग लगाने की सूचना पर एसएचओ पसगवां दीपक राठौर व चौकी प्रभारी राहुल सिंघल घटना स्थल पर पहुंचे।

संबंधित समाचार