लखनऊ: 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले, मिनिस्टी एस बनीं सचिव वित्त

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सरकार ने बुधवार को 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें तीन प्रतीक्षारत अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। प्रतीक्षारत रहीं मिनिस्टी एस को सचिव वित्त बनाया गया है। इसके अलावा चार जिलों के सीडीओ बदल दिए गए हैं। इनमें गोंडा की मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्मौली को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

प्रतीक्षारत रहे के विजयेंद्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम, प्रबंध निदेशक स्टेट स्पिनिंग कंपनी, प्रबंध निदेशक स्टेट यार्न कंपनी, प्रबंध निदेशक सहकारी कताई मिल्स संघ व उत्तर प्रदेश वित्त निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोयडा अन्नपूर्णा गर्ग को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक बनाया गया है। आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व संभागीय खाद्य नियंत्रक आगरा अनीता यादव को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

अलीगढ़ की मुख्य विकास अधिकारी अकांक्षा राणा को कुंभ मेला प्राधिकरण का विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है। बहराइच की मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर को विशेष सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ के संयुक्त प्रबंध निदेशक मुकेश चन्द्र को बहराइच का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। कुशीनगर की संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकिता जैन को गोंडा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। प्रतापगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा को उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लखनऊ का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है। प्रतीक्षारत रहे अरविंद सिंह को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया है। बुलंदशहर की संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ दिव्या मिश्रा को प्रतापगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट कानपुर नगर प्रखर कुमार सिंह को अलीगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

संबंधित समाचार