क्या लैंड सर्वे में बेघर हो जाएंगे बिहार के लोग? समझे हर नियम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बिहार, अमृत विचारः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले ने बिहार के लोगों की टेंशन बढा ही है। सीएम ने लैंड सर्वे का आदेश जारी कर दिया है। बिहार सरकार राज्य के 45,000 से भी ज्यादा गांव में लैंड सर्वे यानी की भूमि सर्वेक्षण कराने जा रही है, लेकिन अब सवाल ये है कि इसका फायदा होगा की नुसकान क्याकि गांव में उन लोगों का क्या होगा जिनके पास जमीनें नहीं है। आइए जानते हैं लैंड सर्वे की सारी जानकारी और किस तरह अपनी जमीन को आप बचा सकते हैं। 

शुरू हुआ लैंड सर्वे
बिहार में बीते 20 अगस्त 2024 से लैंड सर्वे शुरुआत हो गई है, लेकिन आम जनता के मन में अपनी जमीन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जिनके पास जमीन हैं उन्हें यह डर सता रहा है कि कहीं सरकार उनकी जमीन न ले ले। लोगों को सर्वे से जुड़ी कोई जानकारी हैं और वे परेशान हो रहे हैं। 

किसका होगा जमीन पर मालिकाना हक
जानकारी के मुताबिक भूमि सर्वेक्षण होने से उनके मालिकों को मालिकाना हक मिल जाएगा। इस सर्वेक्षण में सरकार जमीन को छीन नहीं रही है, बल्कि जमीन मालिकों के सभी कागजातों और नाम को अप टू डेट किया जाएगा। इस सर्वे के जरिए सरकार जमीन से जुड़े सारे रिकॉर्ड सही करेगी और मृतकों की जगह जीवित व्यक्तियों के नाम चढ़ाएगी। 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जांच पूरी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। ये डॉक्यूमेंट इस बात पर निर्भर करते हैं कि ज़मीन आपके नाम पर है या आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर है। अगर जमीन आपके नाम पर है तो आपको सिर्फ अपने नाम के डॉक्यूमेंट देने होंगे, लेकिन अगर जमीन आपके दादा-दादी, माता-पिता या परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम पर है और उनका निधन हो चुका है तो आपको उनके नाम के डॉक्यूमेंट देने होंगे। आपके नाम के दस्तावेज और जिनके नाम पर जमीन थी उनके भी डॉक्यूमेंट देने होंगे। 

मृतक व्यक्ति के नाम पर जमीन
अगर आपके घर में किसी मृत व्यक्ति के नाम पर जमीन है, तो ऐसे में आपको बस उनका मृत सर्टिफिकेट दिखाना होगा। इसके अलावा उनके जमीन के पुराने रिकॉर्ड को भी दिखाना होगा। जिसमें जमाबंदी या फिर मालगुजारी रसीद शामिल हो। इन रिकॉर्ड में जमीन की संख्या और साल का विवरण मोजूद होना चाहिए। अगर ये न हो तो आप खतियान की कॉपी भी दे सकते हैं। 

जमीन खरीदने पर रोक!
कुछ लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि शायद उन्होंने ज्यादा जमीन खरीद ली है, तो सरकार उनकी जमीन पर कुछ एक्शन ले सकती है पर ऐसा नहीं है। बस इतना याद रखिएगा की अगर आपने जमीन खरीदी है तो आपके पास उस जमीन के कागजात होने चाहिए। वहीं अगर जमीन विवादित और कोर्ट में उसका केस चल रहा है तो उसकी कॉपी देनी होगी।
 
जमीन सर्वे के लिए ऐसे करें आवेदन 

बिहार में अपनी जमीन का सर्वे करवाना बहुत आसान ही है। इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन लैंड सर्वे के लिए आवेदन करना होता है। 

ऑनलाइन आवेदन का तरीका
इसके लिए आपको बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको भूमि सर्वेक्षण आवेदन पत्र मिलेगा। इस फॉर्म में आपको अपने और अपनी जमीन के बारे में पूरी जानकारी भरनी होगी। इस दौरान आपको कुछ जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जमाबंदी आदि भी अपलोड करने होंगे। यह सभी जानकारी भरने और अपने दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा। इसके अलावा आप बिहार सर्वे ट्रैकर मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस ऐप के जरिए घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन का तरीका
ऑफलाइन आवेदन के लिए विभिन्न जिलों में भूमि सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है। आप इन कैंपों में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। कैंप में आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। इस फॉर्म में आपको अपनी और अपनी जमीन की जानकारी भरनी होगी। इसके अलावा आपको दस्तावेज भी जमा करने होंगे। आवेदन करते समय आपको दो मुख्य फॉर्म भरने होंगे।

जमीन का विवरण फॉर्म
भूमि सर्वेक्षण के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। इसमें आपको अपनी जमीन के बारे में पूरी जानकारी जैसे कि जमीन का पता, कितने क्षेत्रफल में जमीन है और खसरा नंबर आदि भरना होगा।  

सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
इस फॉर्म के जरिए आपको सत्यापित करना होगा की आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है। 

यह भी पढ़ेः WhatsApp New Feature: चैट करने में अब आएगा दोगुना मजा, WhatsApp का नया फीचर ऐसे करेगा काम, कस्टमाइज होगी चैट

संबंधित समाचार