उन्नाव : जिले में हो सकती है मालिक फिल्म की शूटिंग, मांगी अनुमति 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही बड़े पर्दे पर जिले का पाठकपुर गांव दिखाई देगा। 10 दिन तक पाठकपुर गांव में कई जगह शूटिंग की जाएगी। इस संबंध में फिल्म से जुड़े लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट से व्यवस्था बनाने की अनुमति मांगी है। नार्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले असोहा ब्लॉक के पाठकपुर गांव में (मालिक) फिल्म की शूटिंग की जाएगी। शूटिंग 24 अगस्त से 19 अक्टूबर तक की शूटिंग होनी है।

इनकी रहेगी मुख्य भूमिका

फिल्म निर्माण में उन्नाव लाइन प्रोड्यूसर रिजवान अख्तर ने पत्र में कहा कि फिल्म की अभिनेत्री मानुषी छिल्लर हैं और हीरो मशहूर अभिनेता राज कुमार राव हैं। जो गांव में अनेक जगह पर शूटिंग कर सकते हैं। फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार जिले का भ्रमण किया था। इसके बाद पाठकपुर गांव में कई जगह शूटिंग करने की योजना बनाई। उनको वहां की लोकेशन सही लगी। प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। उम्मीद है कि जल्द शूटिंग शुरू होगी। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज ने बताया कि क्षेत्र के एसडीएम व सीओ से सुस्पष्ट आख्या मांगी है। रिपोर्ट आते ही शूटिंग की परमीशन दी जायेगी।

यह भी पढ़ें- यूर्जस की हिमाकत : उप-मुख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य के फर्जी अकांउट से भ्रामक पोस्ट

संबंधित समाचार