नेपाल में बड़ा हादसा, पोखरा से काठमांडू जा रही यूपी नंबर की भारतीय बस नदी में गिरी, 14 यात्रियों की मौत...घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

काठमांडू/लखनऊ। नेपाल जा रही यूपी नंबर की भारतीय बस नदी में जा गिरी। बस में 40 यात्री सवार थे। यह बस पोखरा के मझेरी रिजॉर्ट में ठहरे भारतीय यात्रियों को लेकर काठमांडू की ओर रवाना हुई थी। दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्यों में 14 शव बरामद किए गए हैं और 16 घायल यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया है।

स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बस के नदी में गिरने के कारणों की जांच की जा रही है मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नेपाली सेना को भी रेस्क्यू में लगाया गया है। खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू में परेशानी हो रही है।

नेपाल पुलिस ने हादसे को लेकर पुष्टि करते हुए बताया कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मर्सियांगडी नदी में गिर गई है। जिला पुलिस ऑफिस तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने कहा, UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है। अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से राजधानी काठमांडू की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे हुआ। हादसे के पीछे कारण मौसम का खराब होना बताया जा रहा है। सड़क पर फिसलन और तीखा मोड़ होने के कारण बस हादसे का शिकार हुई है। 

घटना का सीएम योगी ने लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल बस हादसे का संज्ञान लिया है। घटना पर दुख जताते हुए सीएम योगी ने एसडीएम महराजगंज और एडीएम महराजगंज को नेपाल के लिए रवाना होने का निर्देश दिया है। राहत आयुक्त जीएस नवीन ने नेपाल सरकार के अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली है। हादसे की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त ने कहा कि इस घटना के संबंध में हम यह पता लगाने के लिए संपर्क कर रहे हैं कि क्या राज्य से कोई इसमें शामिल है। उन्होंने बताया कि एसडीएम महाराजगंज को नेपाल भेजा जा रहा है। एडीएम महाराजगंज कोआर्डिनेट करेंगे।

अधिकारियों को दिए पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश 
 इस घटना पर यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शोक जताते हुए सिंह सोशल साइट एक्स पर लिखा- नेपाल के पोखरा से काठमांडू जाते समय गोरखपुर के प्राइवेट बस की दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। संबंधित अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : PM Modi Ukraine Visit : कीव पहुंचे PM मोदी, 'भारत माता की जय' के साथ हुआ जोरदार स्वागत...राष्ट्रपति जेलेंस्की से होगी मुलाकात

संबंधित समाचार