हरिद्वार: साध्वी कैवल्या देवी (केको आईकोवा) को घोषित किया गया पायलट बाबा का उत्तराधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर ब्रह्मलीन महायोगी पायलट बाबा के उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी गई है।

जापान की रहने वाली पायलट बाबा की शिष्या योगमाता साध्वी कैवल्या देवी(केको आईकोवा) को उनका उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें पायलट बाबा आश्रम ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है।

इसके अलावा दो अन्य शिष्याओं महामंडलेश्वर साध्वी चेतनानंद गिरि और साध्वी श्रद्धा गिरि को ट्रस्ट का महामंत्री बनाया गया है। शुक्रवार को आयोजित सभा में जूना अखाड़े के महंत व संतों ने इसकी घोषणा की।

संबंधित समाचार