बदायूं: लापता युवक का तीसरे दिन फंदे पर लटकता मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

22 अगस्त को गांव में घूमने गया था युवक, शनिवार को मिला शव

विजय नगला/बदायूं, अमृत विचार। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर से लापता युवक का शव तीसरे दिन जंगल में पेड़ पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

मामला शनिवार सुबह का है। गांव मौसमपुर निवासी धर्मेंद्र साहू (22) पुत्र हरपाल 22 अगस्त की सुबह गांव में घूमने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गांव के अलावा आसपास के गांव और रिश्तेदारी में तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। शनिवार को किसान खेतों पर जा रहे थे। ग्रामीणों ने जामुन के पेड़ पर धर्मेंद्र साहू का शव लटका देखा। ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर मूसाझाग पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र साहू दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते घर आया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि युवक का शव फंदे पर मिला था। प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार