Kanpur News: दहेज की मांग पूरी न होने पति ने बनाया देह व्यापार का दबाव...घर से निकाला, दर-दर भटक रही पीड़िता
कानपुर, अमृत विचार। बेकनगंज थानाक्षेत्र निवासी विवाहिता ने पति पर पहली पत्नी की बात छिपा कर निकाह करने की शिकायत की। आरोप लगाया कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर पति देह व्यापार करने का दबाव बनाने लगा। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बेकनगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बेकनगंज निवासी महिला ने बताया कि उनका निकाह चमनगंज निवासी युवक से 2021 में हुआ था। निकाह के बाद उन्हें पता चला कि पति ने पूर्व में गुजरात बड़ौदा निवासी युवती से निकाह किया है। आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। पति देह व्यापार का दबाव बनाने लगा।
पीड़िता के मुताबिक विरोध करने पर मारपीट करता था। 9 जून को पति ने पीट कर घर से भगा दिया और उनकी दो साल की बेटी को बंधक बना लिया। आरोप लगाया कि पति बेटी को 2.5 लाख में बेचने की योजना बना रहा है। मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन सुसर सेवानिवृत्त दरोगा होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।