ICSI CS Result 2024: कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव का रिजल्ट जारी, देखें कौन रहा टॉपर्स
नई दिल्ली, अमृत विचार। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरीज के लिए आयोजित परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें दिल्ली परीक्षा केंद्र से मनीष ने पहली रैंक हासिल की है। वहीं मुंबई परीक्षा केंद्र से भूमि विनोद मेहता ने परीक्षा में ऑल-इण्डिया फर्स्ट रैंक प्राप्त किया है।
दरअसल, जून 2024 में आयोजित कंपनी सचिवों की परीक्षाओं के प्रोफेशनल प्रोग्राम और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के परिणाम आज यानी 25 अगस्त घोषित किये गये हैं । जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे, वह संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यहां उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट भी देखने को मिल जायेगी।
देखें लिस्ट
जोधपुर परीक्षा केंद्र से परीक्षा देने वाली इशिका सोनी ने प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा (पाठ्यक्रम - 2017) में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल की है।
मेरठ परीक्षा केंद्र से उपस्थित हुई भूमिका सिंह ने प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा (पाठ्यक्रम - 2022) में अखिल भारतीय प्रथम रैंक हासिल की है।
दिल्ली परीक्षा केंद्र से परीक्षा देने वाले मनीष ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2017) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल की है।
मुंबई परीक्षा केंद्र से उपस्थित हुई भूमि विनोद मेहता ने एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2022) परीक्षा में अखिल भारतीय प्रथम रैंक हासिल की है।
लखनऊ परीक्षा केंद्र का रिजल्ट
लखनऊ परीक्षा केंद्र से कुल 24 छात्र सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम में उत्तीर्ण हुए। जिसमें महविश इस्लाम ने सीएस प्रोफेशनल (नया पाठ्यक्रम) में 51.43% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, जबकि सृष्टि चौरसिया ने 51.14% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इन छात्रों के अलावा सृष्टि मिश्रा, शिवांगी गुप्ता, दीक्षा, निशांत त्रिवेदी, प्रार्थना सिंह, मृदुल प्रताप सिंह, आशीष जोशी, ज्योत्सना अग्रवाल, आयुष गर्ग, तनवीर फातिमा, अक्षिता पांडे, कनिष्का गुरनानी, अनामिका सिंह चौहान, श्रुति साहू, कविता रावत, प्रांजलि अग्रवाल, मोहित कुमार सिंह, फरहाना खान, मार्तंड प्रताप राव, जैस्मीन खान, अमन प्रताप सिंह, सीमा गुप्ता, आदर्श तिवारी भी लखनऊ सेंटर से सीएस प्रोफेशनल प्रोग्राम पास कर कंपनी सेक्रेटरी बनने में सफल रहे ।
जबकि, सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के पुराने सिलेबस में (विभिन्न मॉड्यूल) 86 छात्र और नए सिलेबस में (विभिन्न मॉड्यूल) 35 छात्र क्रमशः उत्तीर्ण हुए। सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराना सिलेबस) में अनुष्का जायसवाल ने 50% अंक प्राप्त कर प्रथम, जबकि सीएस एग्जीक्यूटिव (नया सिलेबस) में मयूरिका सिंह ने 51% अंक प्राप्त कर लखनऊ परीक्षा केंद्र से प्रथम स्थान प्राप्त किया। लखनऊ परीक्षा केंद्र से कुल 60 छात्र सीएस एग्जीक्यूटिव चरण में उत्तीर्ण हुए। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को संस्थान के लखनऊ चैप्टर की अध्यक्ष सीएस हिमांद्री वर्मा और लखनऊ चैप्टर की प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।