कानपुर नगर निगम का रिश्वतखोर लिपिक निलंबित...10 हजार की रिश्वत लेते रेंगेहाथ विजिलेंस टीम ने पकड़ा था

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए लिपिक राजेश यादव को रविवार को निलंबित कर दिया गया। विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते उसे मुख्यालय के अपर नगर आयुक्त प्रथम मो. आवेश के दफ्तर से पकड़ा था। टीम एफआईआर दर्ज कराने के बाद उसे शनिवार को अपने साथ लखनऊ ले गई थी। 

टीम ने उसकी जेब से 26,000 रुपये भी बरामद किए थे। नगर निगम में बेलदार   इफ्तिखार मुश्ताक के बेटे ने शिकायत की थी कि उनके पिता की एसीपी की फाइल लिपिक राजेशन ने तीन साल से रोक रखी थी। उसने 30 हजार रुपये मांगे थे। 20 हजार दे दिए थे। 10 हजार शनिवार को लेते समय विजिलेंस ने लिपिक को पकड़ लिया था। नगर आयुक्त सुधीर कुमार के अनुसार राजेश यादव के विरुद्ध विभागीय जांच बैठाई गयी है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी गिरफ्तार, 50 अज्ञात पत्रकारों पर भी रिपोर्ट दर्ज, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार