सीतापुर पहुंची मंडलायुक्त रोशन जैकब, रेस्क्यू का जाना हाल

सीतापुर पहुंची मंडलायुक्त रोशन जैकब, रेस्क्यू का जाना हाल

सीतापुर, अमृत विचार। शारदा सहायक नहर की उत्तरी पटरी कटने से जलमग्न दो तहसील क्षेत्रों के 50 से अधिक गांव में भर गए पानी और प्रशासन द्वारा किये गए रेस्क्यू को जानने सोमवार देर रात मंडलायुक्त रोशन जैकब सीतापुर पहुंचीं। बिसवां तहसील क्षेत्र के लुधौरा और बाघपुरवा गांव के हालात जाने, रेस्क्यू कर बाढ़ के पानी से निकाले गए लोगों से भी बातचीत की। इसके बाद महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के लुधौनी, तिलोपुर, पण्डितपुरवा आदि गांव का जायज़ा लिया। 

पीएसी की एसडीआरएफ टीम के साथ कई और गांव में जाकर हालात भी जाने गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम को और कैंप लगाने के लिए सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह को निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने बताया कि बिसवां तहसील क्षेत्र स्थित लोधौरा गांव के बाहर सोमवार दोपहर करीब 12 बजे सड़क धंस जाने के कारण शारदा सहायक नहर कट गई। जिससे बिसवां और महमूदाबाद तहसील क्षेत्र के 50 से ज्यादा गांव में पानी पहुंच गया। रेस्क्यू ऑपरेशन कर 530 लोगों को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला गया। निकाले गए लोगों के अलावा पशुओं को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। मौके पर डीएम अभिषेक आनंद, एडीएम नीतीश सिंह, एसडीएम शिखा शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- सीतापुर: शारदा नहर कटने से दर्जनों गांव जलमग्न, हजारों बीघा फसल तबाह

ताजा समाचार

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के टाइटल ट्रैक का टीजर रिलीज, देखें VIDEO 
Kanpur: CM ग्रीड योजना के तहत बनने वाली सड़क का महापाैर प्रमिला पांडेय ने किया शिलान्यास...शहर में 130 करोड़ रुपये से चार सड़कों का होना निर्माण
Karwa Chauth 2024: उन्नाव में करवा चौथ को लेकर बाजारों में रौनक...खरीदारी में जुटी महिलाएं
लखनऊ: गैंगरेप पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सरकार पर साधा निशाना
रुद्रपुर: 15 लाख की चोरी करने वाले बरेली के दो चोर गिरफ्तार
उन्नाव में पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, साथी मौके से फरार