अयोध्या : भरतकुंड महोत्सव की तैयारी शुरू, 19 राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति 

महोत्सव को लेकर हुई तैयारी बैठक, तय की गई जिम्मेदारी 

अयोध्या : भरतकुंड महोत्सव की तैयारी शुरू, 19 राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति 
अयोध्या : भरतकुंड महोत्सव न्यास समिति की बैठक में मौजूद पदाधिकारी व सदस्य

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। महात्मा भरत जी की पावन तपोस्थली पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भरत कुंड महोत्सव 2024 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इस बार 19 राज्यों के विभिन्न लोक संस्कृतियों की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। 

भरतकुंड महोत्सव न्यास के कार्यालय पर एक बैठक न्यास अध्यक्ष डॉ अंजनी पांडे की अध्यक्षता में हुई। सात दिवसीय महोत्सव में होने वाले प्रोग्राम के संयोजन के लिए महोत्सव के सचिव अंबरीश चंद्र पांडे को निदेशक के रूप में चुना गया। उनके सहयोग के लिए एसबी सागर प्रजापति, अंशिका सिंह, पंकज पाठक एवं शुभम पाण्डेय को उप निदेशक पद पर चयन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का सुचारू रूप से कार्यान्वयन करने के लिए स्पेशल- 9 और स्पेशल -20 टीम का भी गठन किया गया। महोत्सव प्रभारी बृजेंद्र दुबे को बनाया गया है। 

इसके अलावा रामकृष्ण पांडे को व्यवस्था प्रभारी, रीता तिवारी को छठ पूजा कार्यक्रम, प्रियंका शर्मा को दुरदुरिया पूजन, चंद्रशेखर तिवारी को दंगल, अंशिका सिंह को गरबा महारास, अंकित उपाध्याय को मंच व्यवस्था, बृजमोहन तिवारी को दशहरा पर्व, शालिनी राजपाल को चेटीचंड, इंदरप्रीत सिंह बेदी को लोहड़ी पर्व, संदीप चतुर्वेदी एवं उनकी टीम के विवेक रुद्राक्ष, भूषण पांडे शिवम निषाद शिवम मिश्रा आदि को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई है। केके शुक्ला को मीडिया कार्य, राकेश मिश्रा को प्रशासनिक व्यवस्था, रश्मि सिंह अनीता सिंह एवं उनकी टीम की  विश्वकर्मा, सुमन पांडे, अनुपम तिवारी आदि को भरत मिलाप यात्रा, दुर्गेश पांडे को ओणम पर्व एवं कवि सम्मेलन, शुभम पांडे और दिवाकर शर्मा को पतंग बाजी नौकायन आदि की प्रमुख जिम्मेदारी सौंप गई।

ये भी पढ़ें- अयोध्या : 16000 दीपों से दी गई बलिदानी 16 हजार वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि

ताजा समाचार

Kanpur: भगोड़ा घोषित पत्रकार विवेक पांडेय ने किया सरेंडर, इस मामले में है आरोपी...14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
बहराइच हिंसा: दूसरे दिन भी बाजार और इंटरनेट सेवा बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात, जानिए अब कैसे हैं हालात
प्रयागराज: मकान पर छत डालने के विवाद में थानाध्यक्ष निलंबित, 5 आरोपी गिरफ्तार
बरेली: लोन लेने की शौकीन टीचर दीदी जांच में फंसीं
Auraiya: मीटर रीडर सुपरवाइजर निलंबित; भ्रष्टाचार करने का है आरोपी, वसूली का ऑडियो व वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
प्रयागराज: बांकेबिहारी मंदिर के आसपास अतिक्रमण को लेकर यूपी सरकार से HC ने मांगी रिपोर्ट