Kanpur News: दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक...पीड़ित का आरोप- शारीरिक और मानसिक रूप से करते प्रताड़ित

Kanpur News: दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक...पीड़ित का आरोप- शारीरिक और मानसिक रूप से करते प्रताड़ित

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन ने महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। महिला का आरोप है कि पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

कर्नलगंज निवासी महिला के अनुसार फरवरी 2023 में उनका विवाह चमनगंज के रहने वाले युवक से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

आरोप है कि बीते मई माह में पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर महिला को मारपीट कर घर से भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता मायके आकर रहने लगी। 19 अगस्त को पति ने घर आकर मारपीट की और तीन तलाक देकर चला गया। इस संबंध में एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी व पत्रकार मुंतजिर गए सलाखों के पीछे...बढ़ी अपहरण की धारा, इस वजह से नहीं मिली रिमांड