Fatehpur Crime: पुलिस मुठभेड़ में अपराधी को लगी गोली...गिरफ्तार, 28 दिन के अंदर छह आरोपी हो चुके घायल
गिरफ्त में आए अपराधी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
फतेहपुर, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपेशन लंगड़ा के तहत एक शातिर अपराधी से पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की मुठभेड़् हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग के बाद पुलिस की गोली लगने से अपराधी घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए नजदीकी बिंदकी सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
बिंदकी कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडेय और एसओजी प्रभारी विनोद कुमार यादव भोर पहर करीब तीन बजे खजुहा नहर पुलिया के पास गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी श्मशान घाट के सामने बने टीन शेड के नीचे बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना पर पुलिस और एसओजी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। जैसे ही शातिर आपराधी ने पुलिस को देखा, उसने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग के बाद, पुलिस की गोली अपराधी के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने बताया कि घायल अपराधी की पहचान गोपाल उर्फ इंदल पुत्र सुखनंदन निवासी मीरखपुर के रूप में की गई है। इसके खिलाफ पहले से छह संगीन मुकदमे दर्ज हैं और यह अंतर्जनपदीय शातिर चोर है। उसके पास से चोरी का माल, तमंचा, कारतूस और 730 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। एसपी के चार्ज लेने के 28 दिन के भीतर यह जिले में छठी पुलिस मुठभेड़ है, जिसमें छह अपराधी घायल हो चुके है।
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime: दिव्यांग युवती से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म...घर के बरामदे में सोते समय ले गया खेत