बरेली: लाश के साथ ट्रेन में सफर करते रहे यात्री...जंक्शन पहुंचे तो पता चला 

अलीगढ़ पैसेंजर के शौचालय में मिला यात्री का शव

बरेली: लाश के साथ ट्रेन में सफर करते रहे यात्री...जंक्शन पहुंचे तो पता चला 

बरेली, अमृत विचार। अलीगढ़-बरेली पैसेंजर के शौचालय में मंगलवार रात यात्री का शव मिला। बरेली जंक्शन के वॉशिंग लाइन में सफाई के लिए ट्रेन पहुंचने पर कर्मचारियों ने शव देखा तो जीआरपी को सूचना दी। यात्री की आधार कार्ड से पहचान हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।

मंगलवार रात अलीगढ़-बरेली पैसेंजर की बरेली जंक्शन की वाशिंग लाइन में सफाई हो रही थी। सफाई कर्मचारियों ने एक कोच के शौचालय में देखा कि कोई बेसुध पड़ा है। कर्मचारियों की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और यात्री को नीचे उतारकर जिला अस्पताल भेजा लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यात्री की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बुलंदशहर के थाना अनूप शहर के गांव बिरौली निवासी देव प्रकाश सिंह के रूप में हुई। जीआरपी इंस्पेक्टर अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि यात्री की मौत की वजह बीमारी लग रही है। परिवार के लोगों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। यात्री के पास कोई टिकट भी नहीं मिला है। ऐसे में यात्री ट्रेन में कहां से सवार हुआ, क्या चलती ट्रेन में उसकी मौत हुई या फिर जंक्शन पर ट्रेन रुकने के बाद वह सवार हुआ। इसका पता जीआरपी लगा रही है। वहीं जीआरपी थाने में पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा ने बताया कि देव प्रकाश दिल्ली में एक कांग्रेसी नेता के परिचित थे।