बागेश्वर: भूस्खलन होने से मलबे में दबी पोकलैंड, ऑपरेटर बचा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बागेश्वर, अमृत विचार। बागेश्वर- ताकुला राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में सड़क के चौड़ीकरण के दौरान सड़क कटिंग में लगी पोकलैंड मशीन पहाड़ी से भूस्खलन होने से मलबे में दब गई। पोकलैंड ऑपरेटर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अपनी जान बचाई। पोकलैंड ऑपरेटर को पास ही मौजूद अन्य साथियों ने मलबे से बाहर निकाला। 

पोकलैंड चालक ने बताया कि पास में ही सड़क कटान कार्य कर रहा था। मशीन पीछे लाते समय अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। जिसके बाद वहां मलबे के साथ बड़े पेड़ भी पहाड़ी से गिर गए। गनीमत रही कि मलबे की चपेट में आने के बाद पोकलैंड मशीन पलटी नहीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

लोगों ने कार्यदायी संस्था और निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आपदा के मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कार्य में पैसा बचाने के लिए सस्ती दरों में महंगी मशीनें लगाकर पहाड़ में खतरा बढ़ा रहे हैं। कांग्रेस जिला महामंत्री कवि जोशी ने पहाड़ी क्षेत्र में अवैज्ञानिक तरीके से कराए जा रहे निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।