नैनीताल: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव : 13 सितंबर को अनुपस्थिति की दशा में अधिवक्ता 12 को भी कर सकते हैं मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

विधि संवाददाता, नैनीताल, अमृत विचार। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएस अधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को चुनाव कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से तय हुआ कि चुनाव के लिए निर्धारित मतदान तिथि 13 सितंबर को यदि कोई अधिवक्ता किसी विशेष परिस्थिति में मतदान के लिए उपस्थित रहने में असमर्थ होता है तो वह 12 सितंबर को सांय 2:30 से सांय 4 बजे तक अग्रिम मतदान मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कर सकता है।

इसके लिए उन्हें 12 सितंबर को सुबह 10 से 11:30 बजे तक आवेदन पत्र व 13 सितंबर को उपस्थित नहीं रहने का कारण बताना होगा। इस दौरान अंजली भार्गव, अनिल जोशी, प्रमोद बेलवाल, जीएस नेगी, पवन मिश्रा, मेनका त्रिपाठी, राजेश जोशी, राजकुमार वर्मा, ममता जोशी, मीना बिष्ट, राजीव भट्ट, राजेश शर्मा आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।

संबंधित समाचार